सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से वर्तमान भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। उनका नाम, फोटो से लेकर सारी डीटेल सही हैं, सिवाय एड्रेस के। वहीं इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में बताया कि उनकी जान को खतरा है। विधायक ने कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं कि पिछले कुछ समय से संदिग्ध मेरा पीछा कर रहे हैं। मेरे खिलाफ प्राणघातक साजिश चल रही है। 

बैंककर्मियों के आने पर हुआ खुलासा 
संजय पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हे बैंककर्मियों से इस मामले में पता चला। जब किसी काम से उनका आधार कार्ड मांगा गया और जांच होने पर इसका खुलासा हुआ कि उनका वर्तमान पता पाठक वार्ड से बदलकर जीरापुर (पंजाब) कर दिया गया है। 23 अप्रैल को इसे बदला गया है। 

OTP किसी को दिया नहीं, फिर भी बदल गया एड्रेस 

भाजपा विधायक ने यह भी बताया कि उनके फोन पर OTP आया था, लेकिन कहीं गया नहीं। इसके बाद भी पता बदल गया। इस मामले में उन्होंने एसपी और कलेक्टर को सूचना दी। एसपी ने साइबर डिपार्टमेंट से जांच करवाने के बाद मालूम हुआ है कि दिल्ली के व्यक्ति ने यह काम किया है।

गंभीर साजिश की जा रही   

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से कटनी, जबलपुर और भोपाल में मेरा पीछा किया जा रहा है। इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। यह आधार कार्ड का कोई छोटा मामला नहीं है। इसका खुलासा करने के लिए एसपी को एक और पत्र लिखूंगा। साथ ही पूरे परिवार की जांच करवाऊंगा। 

मेरे खिलाफ प्राणघातक षड्यंत्र रचा जा रहा 

संजय पाठक ने आगे कहा कि मेरे खिलाफ प्राणघातक षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसका अंदेशा मैंने पहले भी व्यक्त किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m