कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शासन- प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी कोरोना गाइडलाइन्स और कोरोना कर्फ्यू के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई आ रही हैं. इसका ताजा मामला जबलपुर जिले के चरगवां में देखने को मिला, यहां बीजेपी सांसद ने कोरोना महामारी के संबंध में बैठक बुलाई. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं.
सांसद के दौरे में उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
दरअसल चरगवां स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा करने के लिए सांसद राकेश सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जबकि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए 10 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं दी जा रही. इधर नेताजी के साथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताया जा रहा है सांसद कोरोना महामारी को रोकने के संबंध में बैठक लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. वहीं बैठक में एडीएम राजेश बाथम समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
सासंद ने बुलाई थी बैठक
बता दें कि चरगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अधिकारियों को भी शामिल होना था. जबलपुर के बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर बैठक की. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया. वीडियो में बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सभी लोग एक-दूसरे के आस पास ही बैठे हैं. हालांकि अधिकांश लोगों के मुंह मास्क या कपड़ों से ढके हुए हैं.