शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. वीडी शर्मा ने सिंधिया को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो से दिल्ली, मुंबई और वाराणसी से डायरेक्ट फ्लाइट शुरु करने की मांग की है. साथ ही शर्मा ने खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से भी जोड़ने की मांग की.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा सीट सांसद हैं. जहां उन्होंने शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाए जाने पर एक पत्र लिखा है. शर्मा ने पत्र में कहा, खजुराहो यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज साइट में है. दुनिया भर के कई देशों से लोग खजुराहों की कला एवं संस्कृति के साथ विश्व प्रसिद्ध मंदिरों को देखने आते हैं.

यह भी पढ़ें : जिम्मेदार कौन! यहां 2610 बोरी चावल का गबन, सालों बाद भी प्रशासन के हाथ खाली

वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहों में विश्व स्तरीय एयरपोर्ट भी है लेकिन रोजाना और डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा नहीं है. जिससे विदेश से आने वाले आने वाले यात्रियों को दिक्कत होती है. ऐसे में खजुराहो को दिल्ली, खजुराहो-मुंबई एवं खजुराहो-वाराणसी डायरेक्ट फ्लाइट जोड़ें. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन औऱ राजस्व को भी बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : बाबा महाकाल के श्रृंगार पर BJP की पूर्व मंत्री की बेहुदा टिप्पणी, बोलीं- ‘शिव के लिंग का श्रृंगार? कांग्रेस ने मांगा स्पष्टीकरण