मध्य प्रदेश में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. जहां एक ओर बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर विरोध जताया. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को बीजेपी ने भी इसी मामले में हल्ला बोल प्रदर्शन किया. राजधानी सहित अन्य जिलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला फूंका.

सुधीर दंतोडिया, भोपाल. भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का घेराव किया और राहुल गांधी का पुतला जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई. युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईंडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आना पूरी तरह से तकनीकी और कानूनी मामला है. इसलिए कांग्रेस को ईडी और आयकर जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर प्रदर्शन के माध्यम से दबाव डालने का प्रयास करने की बजाय उसे तकनीकी और कानूनी आधार पर अपना पक्ष अदालत में रखना चाहिए.

कांग्रेस जनता को कर रही है भ्रमित- इंदौर युवा मोर्चा अध्यक्ष

हेमंत शर्मा, इंदौर. भाजपा युवा मोर्चा ने राजवाड़ा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध जताया और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने कहा कि ईडी देश की एक सर्वोच्च संस्था है. जो बड़े घोटालों को उजागर कर रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर घोटाले के आरोप उनकी ही सरकार के समय दर्ज किए गए थे. अब जब ईडी सही दिशा में जांच कर रही है, तो ये ईडी कार्यालय जाकर अधिकारियों को धमकाने और जांच को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रसियों की हालत चोर मचाए शोर जैसी- ग्वालियर युवा मोर्चा अध्यक्ष

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. शहर के फूल बाग चौराहे पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सोनिया राहुल गांधी का पुतला दहन किया. इसके पहले राहुल सोनिया गांधी के पुतले को चौराहे पर हवा में लटका कर घुमाया गया और जमकर नारेबाजी भी की गई. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की हालत आज चोर मचाए शोर जैसी हो गई है. देश संविधान से चलता है और संविधान के तहत जांच एजेंसियां काम करती हैं. जब जांच एजेंसियों ने बड़ी चोरी फर्जीवाड़ा को पकड़ा, तब कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस दावा करती है कि वह संविधान से चलते हैं तो फिर संविधान के तहत काम करने वाली जांच एजेंसियों पर सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H