निलेश भानपुरिया, झाबुआ। जिले के सीमावर्ती राज्य राजस्थान से डोलोमाइट और मैग्नीज पत्थर के अवैध खनन व परिवहन धड़ल्ले से जारी है. यहां कम रायल्टी पर्ची में कई टन अधिक माल परिवहन का मामला सामने आया है. यह अवैध काम जिले के मेघनगर क्षेत्र से हो रहा था.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को मेघनगर राजस्व अमले ने रॉयल्टी से 3 गुना ज्यादा लोडेड डोलोमाइड का अवैध खनिज परिवहन कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा. इस दौरान वाहन चालकों से खनिज के कागजात मांगे गए तो, पता चला कि राजस्थान के आरके मिनरल से 13 टन प्रत्येक वाहन में डोलामाइट खनिज रॉयल्टी पर्ची मिली. दोनों वाहनों को जब मेघनगर के एक निजी धरम कांटे पर तौल करवाया गया तो रॉयल्टी क्षमता से 3 गुना अधिक माल दोनों वाहन में पाया गया. एक वाहन में 13 टन की जगह 42 टन तो दूसरे वाहन में 13 टन की जगह 44 टन खनिज अवैध रूप से परिवहन पाया गया. उक्त माल मेघनगर स्थित या गरीब नवाज फैक्ट्री में ले जाना पाया गया.
फिलहाल दोनों ही वाहनों को तहसीलदार हर्षल बेहरानी की टीम ने पंचनामा बनाकर सीजकर मेघनगर थाने लाया गया और आगामी कार्रवाई के लिए खनिज विभाग सूचित कर दिया है.
Read More : GRP पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, झारखंड से युवती का अपहरण कर ले जा रहे थे आरोपी
बताया जाता है कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से मध्यप्रदेश के पलवाड़ क्षेत्र के जंगलों से निकले (रॉक फास्फेट, मैग्नीज, डोलोमाइट) को मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लौह अयस्क से संबंधित कारखानों में ऊंचे दामों में बेचा जाता है. इस खनन से शासन को राजस्व और जंगलों को पर्यावरण की हानि हो रही है.
Read More : पैसा जमा करने बैंक पहुंचा किसान उठाईगिरी का शिकार, पलक झपकते एक लाख गायब
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक