शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में शासन प्रशासन की सख्त चेतावनी एवं कानूनी कार्रवाई के बाद भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी थम नहीं रही है. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा पुलिस ने एक निजी अस्पताल के मेल नर्स सहित तीन लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी जब्त किया है.
छिंदवाड़ा पुलिस को पिछले कुछ समय से रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी की सूचना मिल रही है,जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमार कार्रवाई की और आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
बालाजी हॅास्टिपल के मेल नर्स ने इंजेक्शन उपलब्ध कराया
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि चार फाटक ब्रिज के नीचे दो व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों के पास एक-एक इंजेक्शन जब्त की. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उसे बालाजी हॅास्टिपल के मेल नर्स ओमप्रकाश नागवंशी ने यह इंजेक्शन उपलब्ध कराया है. आरोपियों की निशानदेही पर बालाजी हॉस्पिटल के मेल नर्स को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से भी तीन इंजेक्शन पुलिस ने जब्त किए हैं. उन्होंने हास्पिटल से इंजेक्शन चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने इंजेक्शन के बैच नंबर को काली स्याही से मिटा दिया था.
Read More : अच्छी पहल : कोरोना मरीजों के परिजन के लिए कांग्रेस भवन को बनाया रैन बसेरा
आपदा प्रबंधन व महामारी एक्ट के तहत अपराध
टीआई मनीष राज भदौरिया ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3/7, 379, 188, 269, 201 और आपदा प्रबंधन व महामारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
Read More : नकली रेमडेसिविर और कालाबाजारी पर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल, कहा- ऐसे माफियाओं को किसका संरक्षण
रासुका के तहत कार्रवाई की
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी है. राज्य शासन द्वारा नकली इंजेक्शन की सप्लाई और कालाबाजारी को देखते हुए अब सीधे अस्पतालों में आपूर्ति की जा रही है. वहीं इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी लोग इंजेक्शन की कालाबाजारी कर मुनाफा कमाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
Read More : नकली रेमडेसिविर मामले में NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने की कार्यकर्ताओं पर ये कार्रवाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक