प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास. आपदा में अवसर की कहावत को सभी चरितार्थ करने में लगे हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी काल में दवाइयों सहित चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी थम नहीं रही है. इसी कड़ी में देवास पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं. उसके पास से ऑक्सीजन सिलेंडर व नगदी भी बरामद की गई हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी 5 से 6 गुना अधिक दाम पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कर रहा हैं.
महामारी और आपदा के इस दौर में रेमडेसिविर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के बाद अब देवास कोतवाली पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले रिजवान शेख नामक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.
Read More : कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित, राजधानी में 2700 बच्चे पॉजीटिव
6 गुना अधिक कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर की बिक्री
सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि रिजवान नामक युवक ऊंची कीमत पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहा हैं. मामले पर एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर उसके पास पहुंचाया तो वह 5 से 6 गुना अधिक कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते पाया गया. उसे रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया हैं. आरोपी के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर व 16 हजार से अधिक की नगदी भी बरामद की गई हैं.
Read More : नकली रेमडेसिविर के काले कारोबार के इन आरोपियों को इंदौर लाएगी पुलिस, गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक