रणधीर परमार, छतरपुर। शहर के जाने माने मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनके मौत की खबर से शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस डॉक्टर के घर के बाहर तैनात है. पत्नी और बेटे कोरोना टेस्ट कराने शहर से बाहर बताए गए हैं.

मोहल्ले के लोगों ने घर से दुर्गंध उठने की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी
जानकारी के अनुसार मोहल्ले के लोगों ने घर से दुर्गंध उठने की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और खिड़की से झांककर देखा से डॉक्टर का शव भीतर पड़ा था. डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान भी दिखे रहे है. शव लगभग 36 घंटे पुराना बताया जा रहा है. चोट के निशान दिखने और परिवार के सदस्यों के शहर से बाहर होने से मामला संदिग्ध लग रहा है.

डॉक्टर की पत्नी और बेटे कोरोना का टेस्ट कराने झांसी गए हुए

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर की पत्नी और बेटे कोरोना का टेस्ट कराने झांसी गए हुए हैं. वहीं डॉक्टर और उनकी प्रोफेसर पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद की चर्चा भी सामने आ रही है. पुलिस को आशंका है कि परिवार के लोगों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया होगा? वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि शहर में कोरोना टेस्ट की सुविधा होने के बाद इतने दूर दूसरे शहर पत्नी और बेटे टेस्ट कराने क्यों गए हैं?

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही
समाचार के लिखे जाने तक परिवार के सदस्य घर नहीं पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं डॉक्टर की मौत के बाद चर्चा में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.