धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मड़वा राजगढ़ से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव रामकृष्ण तिवारी पर हितग्राही शक्ति रैकवार ने पिता की मौत के बाद संबल योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

बच्चों आज स्कूल की छुट्टी, गुरूजी अभी सो रहेः शराब के नशे में धुत शिक्षक का सोते हुए वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में पंचायत सचिव हितग्राही से पैसे मांग रहे हैं। पैसे नहीं देने पर सचिव पुराने सचिव से काम करवाने की बात कहते सुनाई पड़ रहे है। सचिव का इशारा साफ है या तो पैसे दो या फिर पुराने सचिव के पास जाओ। इतना ही नहीं उनका कहना साफ है की सिस्टम से आओ पैसे लाओ तो वह काम करेंगे वरना पुराने सचिव के पास जाने की बात कह रहे हैं।

सड़क पर ‘सेब’ की मची लूट: गाय को बचाने के चक्कर में पलट गया सेब से लदा ट्रक,

सचिव का कहना है कि यह पैसा सिर्फ उनके पास नहीं बल्कि जनपद में भी देना पड़ता है। इस पूरी बातचीत का वीडियो पीड़ित के साथ गए एक युवक ने बना लिया। पीड़ित ने बतौर सूबत वीडियो के साथ कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से की है।

चाय की चुस्की और मौत: सुबह चाय पीते पीते 40 साल के व्यक्ति की थम गई सांसें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H