शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. जहां बाथरुम की सफाई को लेकर हुए विवाद में भाई ने अपने सौतले भाई को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी भाई का कहना है कि मृतक शराब के नशे में आकर रोज-रोज उन्हें प्रताडि़त करता था. उसकी इस हरकत की वजह से घर में हमेशा झगड़ा होता था. इससे छुटकारा पाने उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी.

बाथरूम साफ करने को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार मृतक नानकराम एवं आरोपी अनिल में रात को बाथरूम को साफ करने को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि अनिल के सब्जी काटने की चाकू से नानकराम का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के दौरान मां लक्ष्मी बाई साकेत नगर में झाडू पोंछा का काम करने गई और वहीं रूक गई थी. वहीं उसकी पुत्री सक्को जो एक निजी अस्पताल में काम करती है वह भी घर पर नहीं थी.

Read More : पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, स्थानीय लोगों की समस्याओँ के जल्द निराकरण की मांग की

नानकराम का गला रेत दिया

कल रात रात करीब 11 बजे नानकराम शराब पीकर आया और अपने भाई अनिल से विवाद करने लगा. नानकराम ने अनिल से बाथरूम साफ करने को कहा. मना करने पर नानकराम ने अनिल को भला बुरा कहा. दोनों भाइयों की आपस में पूर्व से ही नहीं बनती थी. वहीं रोज रोज की झगड़े से तंग आकर गुस्से में अनिल ने सब्जी काटने का चाकू उठाया और नानकराम का गला रेत दिया, जिससे नानकराम गिर पडा और उसकी मृत्यु हो गई.

 Read More : प्रभारी मंत्री और कलेक्टर को ग्रामीणों ने गांव में आने से रोका, जानिए क्या थी वजह

भाई नानकराम की हत्या करना स्वीकार कर लिया

इसके बाद आरोपी अनिल करीब 2 घण्टे तक घर में इंतजार करता रहा. रात जब सुनसान हो गया, तो पहली मंजिल से लाश को खींच कर नीचे लाया और मल्टी के पीछे डाल दिया. सुबह मोहल्ले वालों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा फरियादी नीरज पिता रामसिंह बंसोड़ की रिपोर्ट पर 302 का मामला दर्ज किया. पुलिस द्वारा मृतक के सौतेले भाई अनिल पिता कड़वा कनाड़े से कड़ाई से पूछताछ की गई. उसने अपने भाई नानकराम की हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है.

Read More : दवा सहित जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों पर दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मामला, तोड़े जाएंगे मकान और संपत्ति होगी जब्त