हेमंत शर्मा, इंदौर। आपने लॉकडाउन या कर्फ्यू का पालन कराते हुए पुलिस- प्रसाशन को देखा होगा. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को रोकते हुए तो देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर मंत्रीजी और कलेक्टर को ही गांव में जाने से रोक दिया.

इसे भी पढ़ें- बंगला पॉलिटिक्सः इमरती के सरकारी बंगला न खाली करने पर कांग्रेस का तंज, कहा- सरकारी संपत्ति की लूट जारी

दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जहां पुलिस- प्रशासन कर्फ्यू का पालन कराने के लिए लगातार मुस्तैदी दिखाते रही है. लेकिन कर्फ्यू पालन कराने का एक आनोखा मामला इंदौर में देखने को मिला. यहां एक गांव में जा रहे जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और जिला कलेक्टर मनीष सिंह को ग्रामीणों ने कोरोना कर्फ्यू के चलते गांव की सीमा पर ही रोक दिया.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मैक्स अस्पताल के संचालक सहित 3 पर रासुका की कार्रवाई

बता दें कि ग्रामीणों द्वारा गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं रोके गए प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर ने ग्रामीणों की इस पहल को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि सभी को इसी तरह कोरोना कर्फ्यू का पालन करना चाहिए.