मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा के बुधनी और शाहगंज स्थित अमरगढ़, दिगंबर, मिडघाट एरिया सहित अन्य जलप्रपात क्षेत्र में प्रतिबंध के बाद भी सैलानी नहीं मान रहे हैं। चोरी छिपे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। जिसके बाद लगातार दो दिनों में प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।  

प्रशासन पुलिस की संयुक्त टीम ने बारिश का लुत्फ उठाने पहुंचे दर्जन भर लोगों पर कार्यवाही कर पकड़ा था। वहीं भोपाल से टेंपो टेवलर और एक कार से आए सैलानियों का दल को झरने की ओर जाते हुए पकड़ा गया। मौके पर मौजूद पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पर्यटकों के वाहन को रोका और भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की।

सीहोर कलेक्टर ने पूर्व में हुए हादसों को लेकर अमरगढ़, दिगम्बर, मिडघाट एरिया झरना क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं और प्राकृतिक खतरे को देखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर आमजन के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद भोपाल से आए लगभग एक दर्जन युवक-युवतियां पर्यटक वाहन से प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे।

टीम ने मौके पर सभी लोगों को रोककर पूछताछ की और वाहन को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की अनुमति के बिना झरने में प्रवेश करना दंडनीय अपराध है। इस दौरान बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों की जान की कीमत हमारे लिए अहम है बारिश के दिनों में इन जगहों पर जाना बेहद जोखिम भरा है इसलिए लोग अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें ओर इन स्थानों पर न जाएं इसके बाद भी यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H