मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर). मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से पशु क्रूरता मामला सामने आया है. जहां एक हैवान ने बेजुबान गाय की पीठ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बेरहम ने इतनी बुरी तरह वार किया कि कुल्हाड़ी पीठ में ही धंस गई. घायल गाय यहां वहां काफी देर तक घूमती रही. अंत में थककर एक जगह खड़ी हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.
यह घटना बुधनी के माना इलाके की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, पशु चिकित्सक, गौ सेवक और पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे. इसके बाद गाय को रस्सियों की मदद से लिटाया गया. पशु चिकित्सक सौरभ सिंह और उनकी टीम ने गाय की पीठ से कुल्हाड़ी निकाली और प्राथमिक उपचार दिया गया.
इसे भी पढ़ें- अब इंसानों की तरह मवेशियों का भी आयुर्वेदिक दवाओं से होगा इलाज, 6 महीने में हो सकता है लागू, जानिए क्या है पूरा प्लान

इस मामले में बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि रमेश कहार नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इधर, स्थानीय गौ सेवक और पशु प्रेमियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब देखना यह होगा कि गाय पर जुल्म करने वाले हैवान को पुलिस क्या गंभीर सजा देती है या फिर मामूली घटना मानकर उसे छोड़ दिया जाएगा?
इसे भी पढ़ें- हत्या की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और चारपहिया वाहन जब्त
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें