मुकेश मेहता, बुधनी. कुछ दिन पहले ग्राम सेमलपानी में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 9 परिवार का पूरा सामान जलकर राख हो गया था. आज गुरुवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण नुकसाल का अवलोकन किया और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित लोगों को करीब 9 लाख रुपये सहायता राशि दी है. इसके अवाला प्रधानमंत्री आवास और अन्य तरह की सहायता तत्काल दिए जाने की अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि संकट की घड़ी में मैं आप लोगों के साथ हूं. शासन के अलावा भी जो भी होगा, मैं हर संभव आप सभी लोगों तक मदद पहुंचाऊंगा.

इसे भी पढ़ें- फिर उठी जैविक कपास घोटाला की जांच की मांग, दिग्विजय सिंह ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र, कहा- आरोपी एजेंसियों के खिलाफ दर्ज करें FIR

शिवराज सिंह ने पीड़ितों को अनाज बर्तन अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ लाखों रुपये की सहायता देने पर सामाजिक संगठन बधाई दी और कहा कि वे सभी बधाई के पात्र हैं. बता दें कि रविवार को ग्राम सेमलपानी में लगी भीषण आग ने नौ परिवार के मकान में अपने जद में ले लिया था. इस अग्निकांड में गृहस्थी का पूरा सामान, कृषि उपकरण, बाइक जलकर राख हो गया था. मवेशी भी आग की चपेट में आ गए थे.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: ट्रेन से अचानक लापता हुए हिंदू संत स्वामी रामनरेशाचार्य, भोपाल से जा रहे थे जबलपुर, मचा हड़कंप  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H