सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश की अजब पुलिस का गजब कारनामा एकबार फिर सामने आया है। भैंस चोरों को पुलिस ने तो पकड़ लिया किंतु पैसा लेकर थाने से छोड़ दिया। पुलिस के इस रवैए से नाराज मवेशी मालिक और ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) दफ्तर के सामने धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे है। समाचार के लिखे जाने तक ग्रामीणों का धरना जारी था। 2 घंटे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ग्रामीण धरने पर बैठे रहे लेकिन पुलिस अधीक्षक अपने दफ्तर से बाहर नहीं निकले।

MP में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने पर कर्मचारियों को इस प्रकार मिलेगा लाभ, देखें गणना

दरअसल मामला मुरैना जिले का है। जिला मुख्यालय स्थित एसपी दफ्तर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने भैंस चोरों को पकड़ने के बाद पैसे (घूस) लेकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर अवैध रेत खनन और दारू, जुआ के साथ सट्टा खिलवाने के भी आरोप लगाए है। ग्रामीण थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी तक मामले की शिकायत से कर चुके है। वहां ग्रामीणों की सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठे। ग्रामीण घूसखोर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है।

Politics of MP: कर्मचारियों के 4% DA पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, उपनेता प्रतिपक्ष कटारे बोले- केंद्र के समान लागू

अपहरण और लूटः प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया फिर दोस्तों के साथ किया अगवा, लूट के दो मोबाइल और 5 हजार नकदी जब्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m