कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में शराबी वर्सेस सांड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नशे में धुत एक शराबी युवक बीच बाजार सांड पर सवारी करने लगा, लेकिन वीडियो के आखिरी में जो हुआ उसने सबको हैरत में डाल दिया।दरअसल वायरल वीडियो मुरार के सदर बाजार का है जहां एक शराबी नशे में धुत बीच सड़क हंगामा कर रहा था। जैसे ही उसकी नजर पास खड़े हुए सांड पर पड़ी तो वे उसके ऊपर सवार हो गया।
सांड की सवारी करते हुए शराबी, बम बम भोले के जयकारे लगाने लगा। कुछ ही देर में पास खड़े हुए एक अन्य शरारती युवक ने सांड की पूंछ खींच दी जिससे सांड उग्र हो गया और उसने पीठ पर सवार शराबी को जमीन पर पटक दिया। शराबी के जमीन पर गिरते ही सांड ने एक बार फिर उस पर हमला बोला। नशे में धुत युवक ने सांड से खुद को बचाने की जगह उसके साथ जोर आजमाइश शुरू कर दी। आसपास खड़े लोग वीडियो बनाते रहे। इस बीच अचानक से सांड ने पूरी ताकत के साथ हमला बोलते हुए उसे उछालकर फेंका और जानलेवा हमला बोला। जिसे देख आसपास खड़े कुछ लोगों ने तत्काल शराबी को बचाया। सांड पर पानी और पत्थर फेंक कर उसे भगाया, तब कहीं जाकर शराबी की जान बची।
बड़ी खबरः लाडली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार महिलाओं का हटेगा नाम, इस बार 1250 रुपए की किस्त
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक