शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीआईटी निजी कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) के 2 आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के पहले प्रशासन ने आरोपियों के घर और कॉलोनी में बेरिकेडिंग कर दी गई थी। प्रशासन ने मकान को खाली भी करा दिया था।
तीनों आरोपियों के मकान सरकारी जमीनों पर बने
बता दें कि कॉलेज छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपी फरहान, साद और साहिल का घर अर्जुन नगर में स्थित है। प्रशासन की मानें तो तीनों के मकान सरकारी जमीनों पर बने हैं। कार्रवाई को लेकर एक आरोपी फरहान के वकील कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने सुबह 11 बजे कलेक्टर और तहसीलदार को मामले में पेश होने के लिए कहा है।
सुबह 11 बजे के बाद बुलडोजर एक्शन
लव जिहाद के दो आरोपी साद और साहिल के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई है। लव जिहाद का मुख्य आरोपी फरहान के घर सुबह 11 बजे के बाद बुलडोजर एक्शन होगा। वहीं दो आरोपी साहिल और साद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है।
लाडली बहना योजना के बहाने दिग्विजय ने BJP और संघ पर बोला हमलाः बहनों को मिलने वाले पैसे पर
मकान के पट्टा की अवधि खत्म
कार्रवाई को लेकर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने कहा- दो मंजिल मकान और एक मंजिल मकान पर बुलडोजर चल रहा है। 1800 स्क्वायर फीट में दोनों मकान बने हुए थे। फरहान के घर पर फिलहाल कार्रवाई अभी नहीं हुई है। कोर्ट में सुनवाई के बाद जो भी फैसला आएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। साल 1984 में पट्टा दिया गया था जो खत्म हो चुका है।
मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, भोपाल मौसम केंद्र ने जारी किया पूर्वानुमान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें