धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले के ग्राम डांग सरकार में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जनसुनवाई रखी गई थी. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों ने शिकवा और शिकायतें की. इसके अलावा एक ग्रामीण ने मीना आदिवासी के नाम से पत्थर खदान स्वीकृत लेकर भी शिकायत की. इस दौरान उसके के हाथ से दबंग ने माइक छुड़ा लिया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
बता दें कि इस सुनवाई एसडीएम पराग जैन, गोहद तहसीलदार, माइनिंग विभाग अधिकारी और प्रदूषण विभाग अधिकारी मौजूद थे. माइक छुड़ाने पर अधिकारियों ने कहा कि आपको अपनी बात रखनी चाहिए किसी का माइक न छुड़ाएं. वहीं गोहद पुलिस ने शिकायतकर्ता लाखन सिंह गुर्जर को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. सब इंस्पेक्टर क कहना था कि इनके खिलाफ हमारे पास वारंट है.
इसे भी पढ़ें- तालाब में नहाने गए थे गांव के बच्चे: डूबने से 2 मासूमों की मौत, शव देख परिजनों के फूट पड़े आंसू
जबकि जिसके नाम से वारंट था. वह व्यक्ति एक साल पहले ही अपनी जमानत करवा चुका था. यह कहना उचित होगा कि कहीं न कहीं ठेकेदारों की दबंगई के चलते कुछ दबंग और पुलिस अधिकारी भी ठेकेदारों की मदद करते हैं. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह खदान स्वीकृत की गई है. उसी के साइट से जाने वाला एक रास्ता स्कूल और दूसरा रास्ता हनुमान मंदिर के लिए जाता है.
ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदारों को ठेका कहीं दूसरी जगह का मिलता है और खुदाई कहीं दूसरी जगह करते हैं. संबंधित अधिकारी हमारी नहीं सुनते हैं. ठेकेदारों के हिसाब से वहां पर अधिकारी कार्य करते हैं. ऐसे में कहीं न कहीं ठेकेदारों के साथ में अधिकारियों का हिस्सा नजर आता है.
इसे भी पढ़ें- दीपावली से पहले एक्शन में पुलिस, पटाखा बना रहे लोगों के घर पर दी दबिश, ढाई लाख से ज्यादा का समान जब्त
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक