दीपक सोहले, बुरहानपुर. ‘डॉक्टर आप हो या हम’ यह कहना है जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टरों का. जिनकी लापरवाही से 2 जिंदगी बर्बाद हो गई. यानी जच्चा और बच्चा की जान चली गई. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

दरअसल, बोरगांव की रहने वाली रुबीना मुश्ताक को पिछले तीन दिनों से डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डॉ. पूनम सिंघाल और डॉ. रेहाना बोहरा की निगरानी में रुबीना का इलाज चल रहा था. मंगलवार को परिजनों ने डॉक्टरों से कहा कि सीजर कर दो. फिर क्या था उनका पारा हाई हो गया और कहने लगीं डॉक्टर आप हो या हम.

इसे भी पढ़ें- ‘गरीब की लुगाई पूरे गांव की भौजाई’: जनसुनवाई में आपत्तिजनक पोस्ट लेकर पहुंचा शख्स, जानिए क्या है पूरा मामला

इधर, जब परिजनों ने हंगामा किया तो महिला को ओटी ले जाया गया और सीजर किया गया. लेकिन बच्चा मृत निकाला. इसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा के मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला.

इसे भी पढ़ें- ‘CSP पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे IPS अधिकारी’: तहसीलदार पति ने DGP और मुख्य सचिव से की SP की शिकायत, कहा- मेरी वाइफ की…

इस मामले में डॉक्टर आर्यन का कहना है कि यह यूट्राइन रप्चर का केस है. उन्होंने लापहवारी के आरोपों के खारिज करते हुए कहा कि मरीज तीन दिनों से भर्ती थी, उसके नोट्स मैंने देखे हैं, ब्लड के लिए बोला गया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H