दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में वकील और पटवारी के बीच हुए विवाद ने तुल पकड़ लिया है. शनिवार को वकील और पटवारी संघ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे. हालांकि, इस मामले में दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला खत्म करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ही पक्ष मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में अब पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
बता दें कि यह पूरा मामला 12 दिसंबर का है. देर शाम तहसील कार्यालय में नामांतरण के मामले को लेकर वकील और पटवारी आपस में भिड़ गए थे. दरअसल, वकीलों का पटवारी पर आरोप था कि नामांतरण के आदेश होने के बाद भी नामांतरण नहीं किया जा रहा था. अब यह पूरा मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया है.
शनिवार को कार्रवाई की मांग करते हुए वकील और पटवारी संघ के लोग थाने पहुंचे. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी गौरव पाटिल और तहसीलदार ने दोनों पक्षों को समझाइश दी. लेकिन दोनों की पक्ष मानने को तैयार नहीं हैं. अब इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- देवदूत बनकर पहुंचा किशोर…युवती को मौत के मुंह से खींच लाया बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें