दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में अवैध कार्य करने वालों की खैर नहीं. अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कार्य करने वाले और भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए.

दरअसल, मंत्री तुलसी सिलावट एक दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों से तमाम विषयों पर चर्चा की. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव का विजन है कि 2047 तक सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस पंचायती राज संगठन की बैठक आज: ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए बनेगी रणनीति

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को समय सीमा में जनता तक सही तरीके से पहुंच सके. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि जिले में चल रहे अवैध कार्य पर रोक लगाई जाए. चाहे वह अतिक्रमण हो, भू-मफियाओं पर हो, असामाजिक तत्व हो. इसके अलावा जुए सट्टे पर भी रोक लगाई जाए.

इसे भी पढ़ें- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m