
दीपक सोहले, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर कलेक्ट्रेट को 500 से अधिक आदिवासी किसानों ने घेर लिया. करीब दो घंटे तक सभी किसान तेज धूप में बैठे रहे. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इधर, डीएम ने जल्द ही किसानों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि धुलकोट तहसील के 40 गांवों के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. उन्होंने कलेक्टर हर्ष सिंह से मिलने की मांग की. लेकिन डीएम ने मिलने से इंकार कर दिया. फिर क्या था, किसानों ने परिसर में आंदोलन शुरू कर दिया और बुरहानपुर-अंकलेश्वर नेशनल हाइवे जाम करने की चेतावनी दे डाली. जिसके बाद कलेक्टर किसानों से मिले और उसकी समस्याएं सुनी.

दरअसल, अन्नदाताओं की मांग है कि सुक्ता नदी पर डेम बनाया जाए. उनका कहना है कि डेम बनाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी. साथ ही वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है. जिसे लेकर पहले सर्वे भी हो चुका है और कई लोगो को मुआवजा भी मिल चुका है. लेकिन अब यह कार्य नहीं हो रहा है.
ऐसे में किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. क्योंकि क्षेत्र में अभी से पानी की किल्लत शुरू हो गई है. इस मामले एडीएम वीरसिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी किसानों की मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. किसानों की मांगों को जल्द ही पूरा करने का प्रयास भी किया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें