मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के बिरोदा गांव में आज एक धार्मिक स्थल पर दो समुदाय के दावे के चलते विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। सूचना पर जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को तितर-बितर किया। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं, आला अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।  

एक पक्ष ने दरगाह तो दूसरे पक्ष ने नवनाथ बाबा की समाधि होने का किया दावा

दरअसल, गांव में एक चबूतरा है, जहां एक पक्ष का दावा है कि यहां दरगाह थी। जबकि दूसरे समाज ने उस जगह पर नवनाथ बाबा की समाधि होने का दावा किया है। समाज के लोगो ने इस चबूतरे और समाधि पर भगवा रंग भी रंग दिया। जिसकी जनसुनवाई में शिकायत की गई थी। 

महिला समेत 4 लोग घायल

शिकायत के आधार पर आज तहसीलदार की मौजूदगी में दो पक्षों की बैठक भी हुई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि यह बैठक बेनतीजा रही जिसके बाद  बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन गांव में शांति बहाली में जुट गया है। वहीं जिला अस्पताल में दोनों समुदाय के चार घायलों को इलाज के लिए लाया गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

गांव में 120 पुलिसकर्मी तैनात

गांव में 120 पुलिसकर्मी अफसर तैनात हैं। साथ ही पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौजूद हैं। पुलिस ने शांति बहाली के बाद शांति में खलल पैदा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m