रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के फूडी चौराहे पर देर रात बस और आयशर वाहन के बीच जोरदार टक्कर होने से 11 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं घटना का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है।
घटना धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के फूडी चौराहे से शनि मंदिर के आगे की है। जहां देर रात करीब 1:30 बजे नासिक से भीलवाड़ा जा रही बस ने आयशर वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में भयानक टक्कर मार दी। जिससे आगे चल रहा वाहन अनियंत्रित होकर दुकान की शटर तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना में 11 यात्री घायल हुए हैं। साथ ही देर रात हुए आयशर वाहन और यात्री बस की भिड़ंत में दो यात्री बस के केबिन में फंस गए, जिन्हें लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
ये हुए घायल
घायलों में पुष्पा पति कैलाश जाट उम्र 21 साल निवासी धरमपुरी, पूजा पति बद्री जाट उम्र 33 साल निवासी धरमपुरी, सुनील पिता लक्ष्मण उम्र 27 साल निवासी रतलाम, ज्योति पिता कपिल यादव उम्र 20 साल निवासी रतलाम, विनोद पिता विश्वचंद्रगी जाट उम्र 28 साल निवासी अजमेर किशनगढ़, महावीर पिता जगदीश उम्र 35 साल निवासी आसीन भीलवाड़ा, महावीर पिता प्रभाराम जाट उम्र 35 साल निवासी विजयनगर राजस्थान, दिनेश पिता राजगीरी गोस्वामी उम्र 40 साल निवासी लाचड़िया भीलवाड़ा, नारायण पिता ताराचंद उम्र 21 साल निवासी सुसावास चितौड़गढ़, रंजीत पिता हीरासिंग चौहान उम्र 45 साल निवासी भीलवाड़ा, हनुमान पिता दुर्गासिंग उम्र 48 साल निवासी राजस्थान के बताए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल धामनोद स्वास्थय केंद्र भेजा गया। जहां सभी का उपचार जारी है। वहीं चौराहे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर रास्ते को फिर शुरू किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक