मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद परिणाम को लेकर कयासों का दौर जारी है। हर कोई हार-जीत को लेकर चर्चा में मशगूल हैं। पार्टी दफ्तर के इतर शहर के चौक चौराहों, नुक्कड़ों, पान ठेलों यहां तक सेलून में भी हार-जीत और किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर चर्चा गर्म है। वहीं ज्योतिष के जानकारों के अपने अपने प्रीडिक्शन है। इस बीच मध्यप्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस की आगामी सरकार को लेकर एक लाख रुपए का शर्त लगाने का सबसे अलग मामला आया है। मामला अलग इसलिए है कि शर्त लगाने वाले ने बकायदा स्टांप पेपर पर पांच गवाहों के हस्ताक्षर के साथ लिखकर (एग्रीमेंट किया) दिया है। 22 नवंबर के किए गए इकरार की कापी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

प्रत्याशियों पर लगा सट्टा: कमलनाथ की जीत-हार पर लाखों का दांव, एक का मिला 10 भाव, दो लोगों के बीच हुआ इकरारनामा सोशल मीडिया पर वायरल

मामला एमपी के नरसिंहपुर जिले का है। इकरारनामा में शर्त लगाने वालों में पूर्व सरपंच धनीराम भलावी और नीरज मालवीय है। दोनों के प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की हार-जीत और किसकी सरकार बनेगी इस पर एक -एक लाख रुपए की शर्त लगी है। ग्राम पंचायत सूखापूरा के पडरभटा निवासी और पूर्व सरपंच धनीराम भलावी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं नीरज मालवीय का दावा है कि बीजेपी की सरकार बनेगी। 

Read more- DA Hike: कर्मचारियों को 4% बड़े हुए महंगाई भत्ते के लिए करना होगा इंतजार, सरकार ने बनाया नया प्लान, जानें अब कब मिलेगा लाभ ?

शर्त और इकरार के मुताबिक दोनों ने एक लाख रुपए का चेक ग्राम हर्रई निवासी अमित पांडेय के पास जमा भी करवा दिया है। दोनों के बीच एक लाख रुपए की शर्त को लेकर 5 गवाहों के हस्ताक्षर भी लिए गए हैं। अब यह एक लाख रुपए कौन जीतेगा यह 3 दिसंबर को ही सबको पता लगेगा। इकरारनामा में हस्ताक्षर करने वालों में अमित पांडेय, हरिओम सूर्यवंशी, प्रिंस साहू, ग्राम तेंदूखेड़ा के सरपंच दुर्गेश और मुकेश चौकसे शामिल है।

Read more- बालाघाट में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का मामला: नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव की भूमिका पर उठाए सवाल, BJP नेता ने की कार्रवाई की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले- मतपत्र की किसी तरह की गिनती नहीं हुई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus