हेमंत शर्मा, इंदौर। दीपावली पर्व पर घर लौटने की खुशी अब यात्रियों के लिए महंगी साबित हो रही है। इंदौर में लंबी दूरी की बसों पर संचालक मनमानी करते हुए दुगुना किराया वसूल रहे हैं। Lalluram.com संवाददाता हेमंत शर्मा ने शहर के तीन प्रमुख ट्रेवल्स पर स्टिंग ऑपरेशन कर यह सच्चाई कैमरे में कैद की है। स्टिंग के दौरान जब हमारी टीम इंदौर से सागर के लिए टिकट बुक करने पहुंची, तो बुकिंग काउंटर पर बैठे युवक ने किराया 1500 रूपये बताया। आम दिनों में यही किराया 500 से 600 रूपये तक होता है। जब टीम ने सवाल किया कि किराया इतना अधिक क्यों है, तो युवक ने सहजता से कहा – “दीपावली का टाइम है, रेट बढ़ गए हैं।” 

त्योहार का सीजन है, किराया बढ़ा हुआ है

इसी तरह जब lalluram.com की टीम ने अन्य दो ट्रेवल्स पर जांच की, तो जवाब एक जैसा ही मिला — “त्योहार का सीजन है, किराया बढ़ा हुआ है।” जबकि पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह की वृद्धि नहीं हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर दीपावली जैसे पर्व पर यात्रियों से मनमाना किराया क्यों वसूला जा रहा है? हर साल त्योहारों के दौरान घर जाने की मजबूरी में यात्रियों को दोगुना-तिगुना किराया चुकाना पड़ता है। ट्रेवल्स संचालक इस स्थिति का खुला फायदा उठा रहे हैं, और प्रशासन इस पूरे खेल पर आंख मूंदे बैठा है। 

READ MORE: Diwali Special: पुष्पा झुकेगा नहीं फूटेगा, जलकर राख हो जाएगी बाहुबली की तलवार, रावण जलकर नहीं ब्लास्ट होकर मरेगा

आरटीओ विभाग पर भी सवाल उठता है कि जब बसों के किराए तय हैं, तो इन संचालकों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? दीपावली पर घर लौटने की खुशी अब बस संचालकों की लूट की भेंट चढ़ रही है और यात्रियों के लिए यह त्यौहार खुशियों से ज्यादा मजबूरी का प्रतीक बनता जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H