हेमंत शर्मा, इंदौर। कहते हैं ना अगर आत्मविश्वास मजबूत है तो दुनिया में कोई भी आपको हरा नहीं सकता. ऐसा ही कुछ उदाहरण जो आपको सकरात्मक ऊर्जा देने के साथ कोरोना से जंग लडऩे में मानसिक मनोबल बढ़ाएगा. इंदौर शहर के एक थाना प्रभारी ने सबके सामने ऐसा ही एक मिसाल पेश किया है. हौसला सकारात्मक सोच, पावर योगा एक्सरसाइज, मानसिक दृढ़ता से आप कोरोना को आसानी से हरा सकते हैं. ऐसा सिर्फ उन्होंने कहां नहीं बल्कि साबित कर के भी दिखाया.

थाने के 10 पुलिसकर्मी और अपनी 87 वर्षीय बुजुर्ग मां को कोरोना से ठीक कर दिखाया

उन्होंने पॉवर योगा, रूटीन एक्सरसाइज के बदौलत अपने थाने के 10 पुलिसकर्मी और अपनी 87 वर्षीय बुजुर्ग मां को कोरोना से ठीक कर दिखाया. यह खबर उन सभी लोगों के लिए है जो कि इस समय कोरोना से लड़ रहे है. आप सभी को यह प्रेरणा देगी कि इस बीमारी को यदि हराना है तो आप को पॉजिटिव सोच रखना होगी. क्या आप यह यकीन करेंगे किसी व्यक्ति का 60 फीसदी लंग इन्फेक्शन होने के बाद भी वह व्यक्ति बिलकुल स्वस्थ दिख रहा होगा. ऐसा हुआ जब डॉक्टरों ने विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी का सीटी स्कैन रिपोर्ट देखी तो सभी आश्चर्य चकित रह गए, कि ऐसा कैसे हो सकता है.

देखते ही देखते 10 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए

दरअसल कुछ दिनों पहले विजयनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित कचरा वाहन और ऑटो के बीच जोरदार भिडं़त हुई. जिसमें कुछ महिलाए हादसे का शिकार हो गई. सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सभी को ऑटो के अदंर से निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के दो से 3 दिन बाद थाने में कुछ जवानों को सर्दी खांसी के लक्ष्ण दिखने लगे, जिसके बाद देखते ही देखते 10 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए. पुलिसकर्मी को नजदीक के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक दिन थाना प्रभारी स्टाफ का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे.

इंफेक्शन होने के बाद भी कोरोना के कोई भी लक्ष्ण उनमें नहीं थे

डॉक्टरों के सुझाव के बाद के तहजीब काजी ने भी अपना सीटी स्कैन करवाया. जब रिपोर्ट आई तो सभी आश्चर्य चकित रह गए. फेफडे में 60 फीसदी  इन्फेक्शन दिखा. डॉक्टर इस बात से हैरान थे कि इतना इंफेक्शन होने के बाद भी कोरोना के कोई भी लक्ष्ण उनमें नहीं थे. उन्हें भर्ती किया गया. काजी ने बताया वह मॉर्निंग वॉक, एक्सरसाइज और योगा रोजाना करते हैं. जिसका फायदा उन्हें मिला. डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए काजी के हाथ में नीडिल लगी थी लेकिन नहीं छोड़ी एक्सरसाइज, अस्पताल के कमरे में भी करते रहे एक्सरसाइज.

स्टाफ के सभी 10 लोग जो इंफेक्टेड थे उनको भी योगा करवाया
रोजाना इंजेक्शन लगने के बाद भी थाना प्रभारी ने कमरे के अदंर से एक्सरसाइज जारी रखा और अपने साथ स्टाफ के सभी 10 लोग जो इंफेक्टेड हो गए थे उनको भी योगा करवाया. टीआई के साथ थाने में 10 लोग जो संक्रमित थे, उनमें से 9 लोगो ने अब तक ड्यूटी वापस ज्वाइन कर ली है. उनकी बुजुर्ग मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मां को हौसला हिम्मत देने के लिए अपने साथ कमरे में रखा पावर योगा करवाया. आज उनकी मां भी पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है.