रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य शासन द्वारा पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू किया है. वहीं कई जिलो में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. इस दौरान लोगों के एक जगह एकत्र होने पर मनाही है. शासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
धारा 144 के परिपालन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बिना वजह घरों से निकलने में मना किया जा रहा है. वहीं कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी लोग भीड़ लगाने से बाज नहीं रहे हैं.
एक समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.इसी कड़ी में छतरपुर जिले के नौगांव की जामा मस्जिद में नमाज अता कर रहे मुस्लिम समुदाय के दो मौलवी सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 271 के तहत नौगांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बाहर से ताला लगा मिला और लोग सामूहिक रुप से नमाज पढ़ते दिखे
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जिले में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में लोगों की भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पूर्णत: पाबंदी लगी हुई है. बावजूद इसके नौगांव की जामा मस्जिद में लोग एकजुट होकर सामूहिक रूप से जुमा की नमाज अता कर रहे थे.. इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहां टीम को बाहर से ताला लगा मिला और लोग सामूहिक रुप से नमाज पढ़ते दिखे. पुलिस ने एक्शन लेते हुए पहले ताला खुलवाया और वहां से लोगों को बाहर निकाला गया. वहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र थी, जिस पर पुलिस ने पहले तो सभी लोगों को वहां से रवाना किया और उसके बाद जांच पड़ताल करते हुए दो मौलवी सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
कोरोना कर्फ्यू में नियम विरुद्ध काम करने वालों 200 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज
नौगांव थाने के टीआई संजय वेदिया ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में नियम विरुद्ध काम करने वालों 200 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. इसमें दो मौलवी के अलावा कुछ नामजद लोग भी शामिल है. सभी के खिलाफ धारा 188, 269, 271 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
Read More : कोरोना कर्फ्यू : यहां बिना वजह घूमने वालों को पुलिस ने खुली जेल में दी ऐसी सजा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें