रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के रिंगनोद के जनजातीय बालक छात्रावास मे बुधवार को दो छात्रों की करंट लगने से मौत के मामले में जनजातीय कार्य विभाग प्रमुख सचिव भोपाल डॉक्टर ई रमेश कुमार आज रिंगनोद हॉस्टल पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर वहां मौजूद छात्रों से चर्चा की। साथ ही छात्रावास परिसर में घटनास्थल पर जाकर हादसे की पूरी जानकारी ली।
घटना काफी दुखद
वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इस 50 सीटर छात्रावास में बच्चों से चर्चा की है, जिसमें यह बात निकल कर सामने आई है कि घटना के पहले पानी की टंकी के आसपास खेल रहे थे। फिर सभी बच्चे अंदर चले गए, ये दोनों छात्र शायद किसी कारण वश उधर गए होंगे। जिसके बाद ये घटना पता चली है। उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद है। घटना कैसे हुई यह कहना अभी उचित नहीं होगा। क्योंकि जिला प्रशासन की एक बड़ी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
हमारे मुख्यमंत्री काफी संवेदनशील
जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री काफी संवेदनशील है, और इस घटना के बाद जिम्मेदार सहायक आयुक्त धार और छात्रावास अधीक्षक को भी तत्काल निलंबित किया गया है। साथ ही जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसे पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान धार कलेक्टर सरदारपुर एसडीएम एचडी ऑफिस सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दो छात्रों की करंट लगने से हुई थी मौत
गौरतलब है कि विकासखण्ड सरदारपुर अंतर्गत शासकीय जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद मे एक दुखद घटना में कक्षा 12वी के छात्र विकास पिता संग्राम ग्राम भीलखेडी एवं आकाश पिता शैतान ग्राम रंगपुरा की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक