प्रीत शर्मा, मंदसौर। जिले के गांव मुल्तानपुरा से जीबीएस (गुइलेन बैरे सिंड्रोम) के पूर्व में 6 मरीज सामने आने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। जिसके बाद बीते दिनों दो और मरीज मिलने से अब विभाग में भी हड़कंप मच गया है। सामने आए दो मरीजों में से एक तो मंदसौर के शहरी इलाके के कीटयानी कॉलोनी क्षेत्र का है। जिसका इलाज भोपाल में चल रहा है।

WHO की टीम सर्वें करने पहुंची

इस बीच मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, WHO की टीम सहित पशु पालन विभाग, जलसंसाधन विभाग और खाद्य विभाग की टीमें इलाके में सर्वे को पहुंची हुई है। स्वास्थ्य विभाग और WHO की टीम ने बीमारी से ग्रस्त हुए मरीज के परिजनों से चर्चा कर उनके ब्लड सैंपल लिए वही पशुपालन विभाग की टीम ने भी गांव में मौजूद पशुओं के सैंपल लिए है।

‘मां मेरा क्या कसूर’: 2 माह के मासूम को पुल पर छोड़ मां- बाप ने नदी में लगा दी छलांग, बच्चा अस्पताल में भर्ती

आठ मरीजों में से तीन स्वस्थ

बताया जा रहा है कि, सर्वे में शामिल अन्य विभाग भी सैंपलिंग की कार्रवाई कर इसे उच्चस्तरीय जांच के लिए भेजेंगे। ताकि बीमारी की वजह मालूम की जा सके। अच्छी बात यह है कि, इस बीमारी से ग्रस्त मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे है। अब तक सामने आए आठ मरीजों में से तीन स्वस्थ होकर लौट चुके है। बाकी का इलाज फिलहाल इंदौर, अहमदाबाद और भोपाल में चल रहा है।

मेडिकल हिस्ट्री को लेकर पूछताछ

मंदसौर सीएमएचओ जीएस चौहान का कहना है कि जीबीएस के की इंदौर और अहमदाबाद से डायग्नोस होने के बाद उनके विभाग द्वारा भोपाल सूचना दी गई थी। जिसके बाद आज स्टेट और सेंट्रल की टीम गांव में विजिट कर सैंपलिंग का काम कर रही है। टीम के द्वारा जो केस स्वस्थ हो गए है। उनसे लक्षणों और उनकी मेडिकल हिस्ट्री को लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

नगर पालिका में सियासी बवालः अध्यक्ष को हटाने पार्षदों ने खोला मोर्चा, अविश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H