शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के (MY hospital) एमवाय अस्पताल में चूहों के नवजात को कुतरने मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसे मौत या फिर दुर्घटना नहीं मानते हुए सीधे तौर पर हत्या बताया है।

दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत

लिखा- इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत – यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर भी रूह कांप जाए। एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया – जहां इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है, और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं।

सियासतः इंदौर कांग्रेस कार्यालय में लगे पोस्टर, लिखा- ‘हमारा वोट चोरी हो गया, गजब जीतू दा’

तो सरकार चलाने का क्या हक है?

प्रशासन हर बार की तरह कहता है – “जांच होगी” – लेकिन सवाल यह है – जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक है? PM मोदी और MP के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। आपकी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगा है। मोदी जी, यह आवाज उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। क्या जवाब देंगे? हम चुप नहीं रहेंगे। ये लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक़ की है।

‘आदिवासी हिंदू नहीं’: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- हम प्रकृति पूजक, गर्व से कहो हम आदिवासी हैं,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H