कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर यूनिवर्सिटी में छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन प्रताड़ना के आरोपी सहायक प्राध्यापक डॉ. साजन कुरियन मैथ्यू के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रोफेसर मैथ्यू को विश्वविद्यालय से हटाते हुए संचालनालय भोपाल में अटैच कर दिया गया है। मैथ्यू के विरुद्ध विवि की आंतरिक परिवाद समिति जांच भी कर रही है। उधर, पुलिस भी आरोपी की तलाश में है।

READ MORE: ‘देर रात प्रोफेसर करता है गंदी बात’, यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- कई बार…

बता दें कि राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि में फाइन आर्ट के संकायाध्यक्ष मैथ्यू पर उन्हीं के संकाय की छात्राओं ने छेड़छाड़ और यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले को लेकर आंदोलन भी किया और मैथ्यू को निलंबित करने की मांग की थी।

छात्राओं का आरोप- लेट नाईट गंदे मैसेज भेजते हैं प्रोफेसर

बीते दिनों इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी की तालाबंदी भी की गई थी। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर मैथ्यू उन्हें लेट नाईट गंदे मैसेज भेजते हैं, उनके साथ गाली गलौज भी करते हैं। यहां तक की कई बार अश्लील हरकतें भी कर चुके हैं। इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के कुलगुरु समेत कुल सचिव से भी की जा चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H