शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने आक्रामक रवैया अपना लिया है. कांग्रेस नेताओं ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को कोरोना संक्रमण से हुई अब तक की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस इस मामले को लेकर पूरे प्रदेशभर में सीएम शिवराज के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाएगी.

Read More : BIG BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज, इन धाराओं के तहत अपराध हुआ रजिस्टर्ड, जानिये क्या है मामला

इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एफआईआर उन लोगों पर होनी थी जिनके कारण इतनी मौतें हुई है. लेकिन यहां तो आवाज उठाने वालों पर ही एफआईआर दर्ज कर दी गई. उन्होंने कहा कि जनता के सामने सरकार का असली चेहरा आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ कांग्रेस केस दर्ज करवाएगी.

दवाब में एफआईआर
कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर मामले में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर चौतरफा हमला बोल दिया है. कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर इसे सत्ताधारी पार्टी का डर और हताश बताया है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलुजा ने कहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में एक चैनल में कह दिया था कि कमलनाथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दबाव में झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है.

वहीं कांग्रेस के अरुण यादव ने ट्विटर पर कहा है कि एफआईआर सीएम शिवराज की तिलमिलाहट को बताता है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने मौत के हजारों आंकड़े छुपाए है. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस कमलनाथ द्वारा सरकार पर लगाए आरोपों का समर्थन करती है.

Read More : BREAKING : प्रदेशभर के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सोमवार को रहेंगे हड़ताल पर

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें