भोपाल। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने देश के टॉप-5 शिल्प कला ग्रामों में मध्यप्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी कस्बे के प्राणपुर ग्राम को सर्वश्रेष्ठ शिल्प कला में चुने जाने पर बधाई और शुभकामना दी है। देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मध्यप्रदेश के चंदेरी में बनने वाली साड़ी को “साड़ियों की रानी” कहा जाता है। 

सागर इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में कुर्सी को लेकर नाराजगी! दिग्गज नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मन व्यथित हो गया…’

अशोकनगर जिले के चंदेरी कस्बे के प्राणपुर ग्राम को देश के सर्वश्रेष्ठ पांच शिल्प कला के ग्रामों में “सिरमौर” होने का तमगा केंद्र सरकार ने दिया है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री और अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि हमारा प्रदेश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक एवं कलात्मक धरोहर के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है।

कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला का भड़काऊ बयान: ब्राह्मण समाज से बोले- ‘कोर्स बदल गया, अब शस्त्र और शास्त्र दोनों समयानुसार दिखाते रहना चाहिए’, Video Viral

उन्होंने आगे कहा कि इस धरा ने हमें ऐसी ही नायाब विरासत में चंदेरी की शिल्प कला दी है। चंदेरी के प्राणपुर ग्राम को देश के टॉप 5 शिल्प कला के ग्रामों में चुना गया है। इससे मन प्रफुल्लित हो उठा है। साथ ही इस कला को सहजने और संवारने एवं संरक्षित रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने खिताब जीतने पर अशोकनगर जिले के शिल्पकारों को खास तौर पर चंदेरी के लोगों को बधाई दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m