रणधीर परमार, छतरपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी में 27 लोगों की जान चली गई है। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। जगह-जगह इसे लेकर पाकिस्तान और आतंकियों की कायरना हरकत को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने सोशल मिडिया पर एक वीडियो अपलोड कर आंतकी हमले पर अपना बयान जारी करते हुए इस घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने पहलगाम में जो घटना हुई उसे इस सदी की सबसे निंदनीय घटना बताया है।
हिंदुस्तान में हिंदू होना घातक हो जाए, इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं- धीरेन्द्र शास्त्री
हिंदुस्तान में ही हिंदू होना घातक हो जाए, इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं है। पहलगाम में जो घटना हुई इस सदी की सबसे निंदनीय घटना है। उन्होंने न यह पूछा कि आप किसी जाति के हो, ब्राम्हण हो, छत्रिय हो वैश्य हो। उन्होंने न एससी पूछा न एसटी पूछा न ओबीसी और न ही सवर्ण पूछा। उन्होंने न यह पूछा की तुम तमिल बोलते हो, मराठी बोलते या पंजाबी बोलते हो। उन्होंने सिर्फ यह पूछा कि क्या तुम हिंदू हो और गोली मार दी। इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश का और कुछ नहीं हो सकता।
कौन कहता है आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता- धीरेन्द्र शास्त्री
शास्त्री ने कहा कि हिन्दुओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह हो गई है कि अब हिंदुस्तान में हिंदू होने पर खतरे में हैं, और वहां जहां तुम 80 प्रतिशत हो। ऐसा क्यों ? क्योंकि हमले लगता है हम बंटे हुए हैं। पहलगाम की वो 26 जिंदगियां, किसी का भाई गया, किसी का पति गया बच्चे बिलखते रहे। किसी का संसार बसने से पहले उजड़ गया। उन्होंने कहा कि क्या बीत रही होगी उन परिवार पर भगवान बालाजी उन्हें दुख सहने की शक्ति दें।
READ MORE: Pahalgam Terrorist Attack: शहीद नेवी ऑफिसर की पत्नी पर ओसाफ ने किया आपत्तिजनक कमेंट, लिखा-‘महिला ने शूटर हायर कर पति को मरवाया’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कौन कहता है कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता, जरा देख लो पहलगाम की घटना, जिसने झकझोर दिया है। इस घटना ने पुनः हम सबकों सोचने पर छोड़ दिया है। ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए है, पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता है। हम हिन्दुओं से कहना चाहेंगे, अभी नहीं जागे तो कभी नहीं जागेंगे। इसलिए हम सबकों एकजुट होकर अपनी शक्ति बल को जगाना होगा। शस्त्र और शास्त्र दोनों का संरक्षण करना होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें