शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां परासिया में तैनात सीआईएसएफ की टुकड़ी के जवान गुरुवार को तामिया के पातालकोट घूमने गए थे। देर शाम वापसी के दौरान एक दुखद हादसे में जवान सुरेश कुमार मोहरिया की मौत हो गई। तामिया से परासिया मार्ग पर लहगडुआ-अंखावाड़ी के पास जवानों ने अपना वाहन रोका। इसी दौरान सुरेश कुमार लघुशंका के लिए पास की पहाड़ी पर गए, जहां उनका पैर फिसल गया और वे 60 से 80 फीट गहरी खाई में जा गिरे।
READ MORE: खौफनाक! पेड़ पर एक ही फंदे से लटक रही थीं दो लाशें, युवक-युवती को इस हालत में देख लोगों के उड़े होश
हादसे से सीआईएसएफ जवानों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत डायल 100 और परासिया कार्यालय को सूचना दी। बड़ी संख्या में सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और तेज बहते पानी के बीच दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरेश को खाई से निकाला गया। मौके पर मौजूद 108 एंबुलेंस के पायलट और नर्स ने सीपीआर के जरिए उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इस घटना ने सीआईएसएफ और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें