शरद पाठक, छिंदवाड़ा। सांप और नेवले की लड़ाई के कई किस्से आपने सुने होंगे। दोनों जब भी एक दूसरे के सामने होते हैं, यह तय है कि जंग होना लाजमी है। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहां दोनों के बीच घमासान देखने के लिए लोग काफी देर तक सड़क पर इकट्ठे हो गए। इस बीच नेवले के प्रहार से सांप दुम दबाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। 

ओ भाई… बीच सड़क दो सांडों के बीच छिड़ी लड़ाई: एक ने दूसरे को उठा-उठाकर ऐसे पटका कि याद आ गई नानी, देखें वीडियो

दरअसल, सिंघोडी गांव में एक सांप सड़क में फन फैलाए सड़क किनारे बैठा हुआ था। तभी नेवला झाड़ियों के बीच से निकलता है और सांप पर हमला कर देता हैं। पहले तो जहरीला सांप प्रहार करने की कोशिश करता है। लेकिन तभी नेवला भी आक्रोशित हो जाता है और जंग लड़ने लगता है।  

भूमिपूजन कार्यक्रम में सियासी बवालः जिला पंचायत अध्यक्ष दो मंत्री के सामने जमीन पर बैठे, जानिए क्या है मामला

नेवले के प्रहार की वजह से सांप को भागना पड़ता है। इस खूनी जंग को देखने के लिए लोग सड़कों पर जमा हो गए। साथ ही अपने मोबाइल पर इसका वीडियो बनाने लगे। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m