भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में आयोजित एक इंटरेक्टिव सेशन में राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में कोलकाता की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वामी विवेकानंद ने लगभग 200 साल पहले बंगाल की माटी से यह कल्पना की थी कि 21वीं सदी भारत की होगी। मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौर में कठिन परीक्षा पास कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी याद किया, जिन्होंने भाजपा की नींव रखी और संविधान में धारा 370 का विरोध किया।
READ MORE: इंदौर से शुरू होगी सीएम सुगम परिवहन सेवाः प्रदेश में ऑन रोड वाहनों की संख्या एक करोड़ 80 लाख के करीब, बस स्टॉप पर भी गांव और नगरों के नाम लिखना अनिवार्य
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 के कलंक से देश को मुक्ति दिलाई, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर में 40 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज का भारत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के बल पर आगे बढ़ा रहा है। भारत ग्रीन एनर्जी सहित सभी क्षेत्रों में दुनिया में शीर्ष स्थान हासिल करने को तैयार है। मध्य प्रदेश सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए 18 नई नीतियां लागू की हैं। सुशासन और पारदर्शिता के साथ नई तकनीकों को अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
READ MORE: बाबा मंसूर शाह औलिया के उर्स में केंद्रीय मंत्री: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेका माथा, निभाई 300 साल पुरानी राजपरिवार की शाही परंपरा
डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है, जहां कोई हड़ताल नहीं होती और बेहतर कनेक्टिविटी के कारण यह निवेश के लिए आदर्श है। उन्होंने बताया कि धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मध्य प्रदेश में श्रेष्ठ गुणवत्ता का ऑर्गेनिक कॉटन उगाया जाता है। बंगाल के गंगा सागर से लेकर मध्य प्रदेश की नदियों का संगम अद्भुत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन, किसानों को उनकी फसल का उचित दाम और युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने निवेशकों से मध्य प्रदेश में फैक्ट्री लगाने का आह्वान किया, ताकि भारत सोने की चिड़िया बनने की दिशा में और तेजी से आगे बढ़ सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें