अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में जहरीले कीड़े के काटने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल परिजन उसे बेहोशी हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि यह पूरी घटना मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम फुटहा टोला की है. बताया जा रहा है कि 11 साल का देवेंद्र सिंह शाम को घर से खेत के लिए निकाला था. इस दौरान उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया और वह बेहोश हो गया. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजन खेत पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाने को लेकर विवाद: युवक पर लाठी-पत्थरों से हमला, अस्पताल में भर्ती

इसके बाद परिजन उसे बेहोशी हालत में मझगवां अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जूटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- खेलते-खेलते नाली में बहा ढाई साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m