धार/खरगोन। धार जिले के ग्राम कोलगांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धनगर परिवार में एक व्यक्ति की मौत होने पर दसवे का कार्यक्रम था। तालाब के किनारे यह कार्यक्रम चल रहा था, तभी यह दोनों बच्चे भी तालाब में नहाने के लिए पहुंच गए। नहाने के दौरान दोनों बालक तालाब में डूब गए। दोनों की उम्र 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल भी मौके पर पहुंचे और वे तुरंत बच्चे को लेकर अपनी कार से कुक्षी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

सिविल सर्जन को जड़ा थप्पड़, VIDEO: सड़क हादसे में घायल हुए कांग्रेस नेता की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

शराब के नशे में विवाद पर हत्या

खरगोन शहर के नवग्रह मेला मैदान में 2 सितंबर को एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए उसकी हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में दाम खेड़ा निवासी 30 वर्षीय परवेज पिता वाहिद और रियासत पिता बाबू उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपियों ने ही शराब के नशे में विवाद होने पर महेश्वर क्षेत्र के छोटी खरगोन निवासी 50 वर्षीय गणेश पिता भोलाराम की बेरहमी से हत्या की थी।

शादी के 24 साल बाद पति पर रेप का केस दर्ज: पहली शादी छिपाकर की लव मैरिज, बिजनेस मीटिंग के बहाने दूसरी पत्नी के पास जाता था मिलने, इस तरह खुला राज

एसपी ने बताया कि मृतक गणेश तंवर अपने जीजा से मिलने गोगा के लिए निकला था। खरगोन पहुंचने पर उसकी आखरी बार जीजा जगदीश से बात हुई थी। बातचीत में गणेश ने जीजा से परवेज और रियासत नाम के युवकों के साथ होने की बात कही थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रियासत और परवेज को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चाकू से हत्या करना कबूल कर लिया।

रिश्वतखोरी: लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ASI को 40 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus