शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने बढ़ती ठंड की वजह से स्कूल के समय में बदलाव किया था। लेकिन अब मौसम जैसे-जैसे ठीक हो रहा है, तो स्कूल के समय को सुचारू रूप से शुरू करने का एक लेटर जिला कलेक्टर भोपाल ने दिया। जिसमें स्कूल अपने समय सुबह 7:00 बजे से लगाए जाएंगे। लेकिन कहीं ना कहीं पहले ही दिन स्कूल के प्राचार्य द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को बाहर खड़ा कर दिया गया, क्योंकि वह स्कूल लेट पहुंचे थे।

READ MORE: कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी जमीन हड़पने की कोशिश: जालसाजों ने बनाया फर्जी आदेश, लेकिन इस एक गलती से खुल गया राज  

मामला बैरागढ़ के साधु वासवानी स्कूल का है। यहां बच्चों के लेट स्कूल पहुंचने से नाराज प्राचार्य ने स्टूडेंट्स और उनके परिजनों को गेट के बाहर ही घंटों खड़े करवा दिया। इससे बच्चों के साथ आए परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पहले दिन बच्चों को इतनी बड़ी सजा देना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करता है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H