अमित पवार, बैतूल, धनराज गवली शाजापुर। मध्यप्रदेश में प्रतिबंध के बाद चाइना मांझा की बिक्री और इस्तेमाल हो रहा है। चाइनीज मांझे के कई हादसे पहले भी होचुके हैं। ताजा मामला बैतूल में चाइनीज मांझा से डॉक्टर की नाक कटने और शाजापुर में एक बुजुर्ग के पैर कटने का है। दोनों ही मामले में घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के सलैया गांव में बाइक पर आ रहे डॉक्टर की चाइनीज मांझे से नाक कट गई। डॉक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर को नाक पर 10 टांके लगे हैं। डॉक्टर अंशु गुप्ता बहन के साथ इटारसी से शोभापुर आ रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए। शाजापुर में महुपुरा नदी चौराहा पर बुजुर्ग व्यक्ति बलदेव निवासी काकड़ी का पैर चाइना डोर से कट गया। हादसे में घायल बुजुर्ग को ऑटो की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि जिले में चाइना डोर प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी ऐसे हादसे होना प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है। यह सवाल उठता है कि प्रशासन चाइना डोर के प्रतिबंध को लागू करने में असफल क्यों हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक