अनिल मालवीय, इछावर। पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और इछावर थाना प्रभारी के बीच नोकझोंक हो गई. दरअसल, राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान को लेकर कांग्रेसी एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे थे. जहां पुलिसकर्मी और पूर्व विधायक के बीच नोकझोंक हुई. बाद में पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच कर FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को ‘देश का नंबर वन आतंकवादी’ बताया था. उनके खिलाफ इनाम घोषित होना चाहिए. मंत्री ने आगे यह भी कहा था कि वह हिंदुस्तानी नहीं हैं. उन्हें देश से प्रेम नहीं है और देश तोड़ने बम और बारूद बनवाने जैसे ट्रेनों का बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है. राहुल गांधी पर पर आतंकी होने का इनाम घोषित होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समर्थकों के साथ पहुंचे थाने, राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान का मामला
इस बयान के बाद से ही कांग्रेसियों में आक्रोश है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है. उनके दादी इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी थी. राहुल गांधी में उनका ही रक्त बह रहा है. वह सच्चे देशभक्त हैं. उनके के लिए ऐसे शब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग होना उनका अपमान हैं. ऐसे में कांग्रेसियों मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लड़की से छेड़छाड़ और भिड़ गए कॉलेज छात्र: जमकर चले लात और घूंसे, थाने पहुंचा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक