चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कपड़ा व्यापारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले मृतक महेंद्र जाधव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कर्ज को लेकर प्रताड़ित करने वालों के नाम का जिक्र किया है। पुलिस वीडियो के आधार पर प्रताड़ित करने वालों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी।

उपचार के दौरान तोड़ा दम

चंदन नगर थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान महेन्द्र जाधव (पुत्र कांतिलाल जाधव, निवासी पल्हर नगर) के रूप में हुई है। उसे शुक्रवार शाम जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरीः राजधानी समेत प्रदेश को एक और बड़ी सौगात, काचीगुड़ा-भगत की कोठी-

सभी व्यापारी उससे भारी ब्याज वसूल रहे थे

मृतक के भाई जितेन्द्र ने बताया कि महेंद्र ने करीब 8 माह पहले हेमंत वर्मा, आलोक जैन, जीतू चावला, उसकी गर्लफ्रेंड पूनम, अरविंद परमार और कमल नाम के व्यक्ति से रुपए उधार लिए थे। वह समय पर पैसे चुका भी रहा था, लेकिन सभी व्यापारी उससे भारी ब्याज वसूल रहे थे। इसी कारण वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था। उसे लगातार धमकियां भी मिल रही थीं।

किन्नर नेहा उर्फ अब्दुल मामले में बड़ा खुलासाः घर घर बधाई देने के बहाने जाता और जुटाता था जानकारी,

वीडियो में बताए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पुलिस मौत के पहले का वीडियो की जांच कर रही है, जिसमें महेन्द्र ने खुद को प्रताड़ित करने वालों के नाम लिए हैं। वहीं, परिजनों और व्यापारियों ने आत्महत्या के लिए मजबूर करे वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H