बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ राजधानी भोपाल में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
इसी कड़ी में बुरहानपुर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया को ज्ञापन सौंपकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करने की मांग की है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर के बाद अब कांग्रेस के पदाधिकारी भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर एफ आईआर की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है.
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना संक्रमण से हुई मौत मामले में प्रदेश की जनता को भ्रमित किया है. उन्होंने कोरोना से मौतों का आंकड़ा छुपाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक