बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ राजधानी भोपाल में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
इसी कड़ी में बुरहानपुर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया को ज्ञापन सौंपकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करने की मांग की है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर के बाद अब कांग्रेस के पदाधिकारी भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर एफ आईआर की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

Read More : BREAKING : MP में हारेगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 2422 नए संक्रमित, 60 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना संक्रमण से हुई मौत मामले में प्रदेश की जनता को भ्रमित किया है. उन्होंने कोरोना से मौतों का आंकड़ा छुपाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.

Read More : MP बनेगा आत्मनिर्भर: अनलॉक के साथ रोजगार गतिविधियों पर फोकस करेगी शिवराज सरकार, 2023 तक टारगेट हासिल करने का लक्ष्य

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें