कमल वर्मा, ग्वालियर. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर को करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने हजीरा स्तिथ ISBT परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 281 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. सीएम ने कहा कि ग्वालियर और उज्जैन का सदियों का रिश्ता है. उज्जैन और ग्वालियर ने मिलकर पानीपथ की लड़ाई लड़ी. सिंधिया रियासत की राजधानी उज्जैन थी.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में तीन-तीन देशों से लड़ाई की. ग्वालियर की धरती वीरों की धरती है. ग्वालियर से जुड़े सुखाई विमान ने पाकिस्तान की हवा खराब की. बात जब सम्मान पे आए जाए तो ग्वालियर पीछे नहीं हटता है. दुश्मन को ठिकाने लगाने वाले डॉक्टर भी ग्वालियर में मिलते हैं. देश के लिए लड़ने वाले लड़ाके भी चंबल में ही मिलते हैं.

दिल्ली-मुंबई से आगे होगा ग्वालियर

सीएम ने कहा कि MP में पहले नंबर पर ग्वालियर का अस्पताल आया है. साथ ही सिक्सलेन बन रहा है तो आगरा सहित अन्य इलाकों के व्यापारी ग्वालियर में उद्योग लगाने आ रहे हैं. पहले बीहड़ के जंगल मे ठांय ठांय सुनाई देती थी. अब चंबल में उद्योग लग रहे है, पर्यटन बढ़ रहा है. समय बदलने वाला है. ग्वालियर में रोजगार की बड़ी योजनाएं आने वाली है. ग्वालियर आने वाले समय से दिल्ली-मुंबई से आगे होगा. शहर के विकास में हम कदम से कदम मिलाकर साथ चलने के लिए तैयार हैं. आपका सहयोग मिल रहा है तो मेरा सीना भी 56 इंच वाले जैसा चौड़ा हो रहा है.

सिंधिया ने मुख्यमंत्री की तारीफ में कही ये बातें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मुख्यमंत्री भी ग्वालियर के ही हैं. उज्जैन भी ग्वालियर का ही हिस्सा रहा है. आज MP का नागरिक होते हुए अभिभूत हूं. मोहन यादव जी ने CM का पद हासिल किया. एक दिन भी कुर्सी पर नहीं बैठे. पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर विकास कर रहें हैं. लोग अपने कुटुम्भ के लिए करते हैं. लेकिन हमारे CM प्रदेश के 9 करोड़ लोगों की सेवा कर रहे हैं.

बैटरी की तरह चलते ही जाते हैं सीएम

सिंधिया ने कहा कि मैं कहता हूं कि एक दिन आराम करो. लेकिन वो मुस्कुराते रहते हैं. हमारे CM अमेरिका की Duracell बैटरी की तरह चलते ही जाते हैं. जब सीएम ग्वालियर आते हैं तो अपनी जेब में शगुन का लिफाफा लाते हैं. सौगातों का लिफाफा लाते हैं. आज खुशी का दिन है. ग्वालियर चंबल संभाग में बाबा साहब अंबेडकर के लिए धाम बनाने की मांग मैंने रखी थी.

मुख्यमंत्री ने की सौगातों की बौछार

केंद्रीय मंत्री ने कहा, भाजपा सरकार ने अंबेडकर जी की स्मृति में धाम बनाने के लिए पहले फेज में 8 करोड़ रुपए दिए हैं. अब फेस-2 के लिए 82 करोड़ मंजूर हुए हैं. आज मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में सौगातों की बौछार कर दी है. 281 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण हो रहा है. 112 करोड़ का बिजली अब स्टेशन मिला है. कांग्रेस की सरकार में बिजली नहीं लट्टू ही गायब हो जाते थे. लेकिन आज मोहन यादव की सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है.

विकसित हो रहा ग्वालियर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर आज विकसित हो रहा है. 5 हजार करोड़ का ग्वालियर-आगरा 6 लेन बनने जा रहा है. 6 लेन बनने से ग्वालियर-आगरा का सफर 45 मिनट में होगा. 28 किलोमीटर का वेस्टर्न बाईपास बनेगा. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एलिवेटेड, 6 लेन, ग्वालियर-श्योपुर ट्रेन रुट बन रहा है. ग्वालियर में 12 हजार करोड़ की योजनाओं का काम हो रहा है.

देश को चाय वाले PM और प्रदेश को गाय वाले CM मिले हैं- सांसद कुशवाह

सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने देश प्रदेश का विकास किया. देश को चाय वाले PM मिले हैं और प्रदेश को गाय वाले CM मिले हैं. दोनों ने देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है. वहीं सांसद ने मुख्यमंत्री से ग्वालियर में अटल स्मारक के लिए 20 करोड़ रुपए की मांग की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H