राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे गीता महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यादव ने बयान देते हुए कहा कि मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि गीता महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस आयोजन में अपनी महती भूमिका रखते हुए हमारे सभी परम पूज्य संतों के साथ इस आयोजन में मैं भी शामिल हो रहा हूं। 

READ MORE: क्या निर्मला सप्रे की जाएगी विधायकी ? नेता प्रतिपक्ष की याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, सदस्यता रद्द करने की मांग 

सीएम मोहन ने कहा कि कुरुक्षेत्र वह स्थान है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने 5 हजार साल पहले कौरव और पांडवों के बीच अर्जुन को कर्मवाद की शिक्षा देकर गीता का ज्ञान दिया था। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के द्वारा गीता में कही गई बातें आज भी समसामयिक है। हमारे सामने उदाहरण है, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने कर्मवाद की शिक्षा को लेकर जो पुस्तक की रचना की है, इसके माध्यम से हमारे सभी क्रांतिकारी उस पुस्तक से प्रेरणा लेकर हमारे देश की आजादी के लिए संघर्ष किए हैं।     

गीता जीवन की सार्थकता सिद्ध करने का मार्ग

सीएम मोहन ने कहा कि गीता ना केवल पवित्र ग्रन्थ है, बल्कि वो जीवन की सार्थकता सिद्ध करने का मार्ग भी है। मेरी ओर से गीता जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को, हरियाणा सरकार और सभी को बधाई देता हूं। मध्य प्रदेश सरकार भी 8 से 11 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में गीता महोत्सव मना रही है।

सीएम मोहन ने  राजस्थान के मुख्यमंत्री को दी बधाई

राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बधाई दी है। सीएम मोहन यादव ने राजस्थान और मध्य प्रदेश को भाई भाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के लोगों में गहरे संबंध है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और निवेश के लिए उद्योगपतियों से आग्रह भी करेंगे। 

  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m