भोपाल। भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मेजबान चीन को हराकर पांचवीं बार इस खिताब पर अपना कब्जा किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एशियाई हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी -2024 के फाइनल में भारतीय टीम की विजय पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

Anant Chaturdashi Celebration: झांकियों के साथ भजन गाते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री के भक्ति गाने पर झूमे शहरवासी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत ने खिताबी मुकाबले में चीन को पराजित कर एशियन चैम्पियन ट्रॉफी में पांचवीं बार विजय प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व और एशियाई खेल प्रतियोगिताओं में अपनी विजय पताका फहराता रहेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m