भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से हो रही अव्यवस्थओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों और अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं शुक्रवार को सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक में कहा कि ऑक्सीजन की व्यवस्था, पर्याप्त बिस्तर और रेमडेसिविर इंजेक्शन सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति अब तेजी से सामान्य होती जा रही है. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बात की है. प्रदेश में 8 अप्रैल को जहां 130 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध थी. जो अब बढ़कर आज 16 अप्रैल तक 336 मीट्रिक टन रोजाना हो गई है.
वहीं 20 अप्रैल तक 445 मीट्रिक टन और 25 अप्रैल तक 565 मीट्रिक टन हो जाएगी. भिलाई, बोकारो, राउरकेला सहित जमशेदपुर से ऑक्सीजन लाने के लिए पर्याप्त टैंकरों की भी व्यवस्था की जा रही है. जिन जिलों में मरीजों की संख्या अधिक है, वहां से तुरंत ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: इस सांसद के लगे लापता होने के पोस्टर, खोजकर लाने वाले को मिलेगा ईनाम
अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड
सीएम शिवराज ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए 50 हजार इंजेक्शन के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं. सनफार्मा द्वारा 20 हजार, मायलोन कम्पनी द्वारा 3 हजार इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सिपला, जायडस से भी इंजेक्शन मिलेंग. इसके अतिरिक्त एक लाख इंजेक्शन की और व्यवस्था की जा रही है. सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या बढ़कर 38 हजार 626 हो गई है. प्रशासन आकदमी में 150, हमीदिया अस्पताल में 300, चिरायु में 300 और एम्स में 500 बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि 34 जिलों में 01 हजार 273 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स लगाए जा चुके हैं, भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में 8 एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स लगाई जा रहीं हैं. इनमें से उज्जैन, खंडवा और सिवनी में इनका संचालन प्रारंभ हो चुका है. वहीं अब प्रदेश के 50 जिलों में कुल 96 कोविड केयर सेंटर स्थापित हो गए हैं, जिनमें वर्तमान में 5 हजार 798 बिस्तर उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें: ऐसी लापरवाही भारी न पड़ जाए, बिना मास्क निकले लोगों को पुलिस ने कराई उठक-बैठक, काटे चालान
प्रदेश के 720 फीवर क्लीनिक पर टेस्टिंग जारी
वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में चल रहे 720 फीवर क्लीनिक पर लगातार टेस्टिंग जारी है. गुरूवार को प्रदेश में 49 हजार 900 टेस्ट हुए. प्रदेश के सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर का संचालन चालू हो गया है. इन सेंटरों में 5,328 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें: कैसे संभलेंगी एमपी की सांसे, ऑक्सीजन लाने के लिए सरकार के पास नहीं टैंकर
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण नियंत्रण पर गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों और कैबिनेट मंत्री से चर्चा कर रहे थे. इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव परिहवन एस.एन. मिश्रा, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी अधिकारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: कोरोना उपचार के नाम पर अस्पतालों में लूट, कलेक्टर ने 2 अस्पताल को कराया बंद, एक के खिलाफ FIR के निर्देश